¡Sorpréndeme!

Maharshtra Election 2024:Abhishek Manu Singhvi ने ECI से कर दी कैसी मांग | BJP|Shinde|वनइंडिया हिंदी

2024-12-04 13 Dailymotion

महाराष्ट्र चुनाव(Maharashtra Election) के नतीजे आने के बाद कांग्रेस (Congress)के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole)और अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi)के नेतृत्व में चुनाव आयोग से मुलाकात की. इस कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं के नाम मनमाने ढंग से हटाने और जोड़ने के कथित मामले पर चिंता जताई. चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद सिंघवी ने कहा कि हमने बहुत ही सौहार्दपूर्ण, रचनात्मक और सकारात्मक माहौल में चर्चा की। सिंघवी ने कहा कि चुनाव आयोग के साथ .कई बिंदुओं पर बात हुई....महाराष्ट्र में किस तरह से वोटर की संख्या में कमी आई है...इसका विस्तृत डेटा चाहिए..किस आधार पर वोटर कम हुए..इसकी पूरी जानकारी चाहिए। सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने कहा कि लगभग47 लाख नए वोटर जोड़े गए हैं..इसके फार्म कहां हैं..इसका भी डेटा चाहिए...तीसरा चुनाव आयोग के खुद के दिए हुए आंकड़ों पर सवाल उठ रहे हैं..हमें इसका जवाब चाहिए...सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने कहा कि इसके लिए पुष्टिकरण और रॉ डेटा मांगा है....साथ ही हमने कई आंकड़े चुनाव आयोग के सामने रखे..

#maharashtranews #eknathshinde #devendrafadnavis#MaharashtraElection#eci

Also Read

Maharashtra new cm: देवेंद्र फडणवीस 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद पार्क में लेंगे मुख्‍यमंत्री पद की शपथ :: https://hindi.oneindia.com/news/maharashtra/maharashtra-new-cm-devendra-fadnavis-will-take-oath-as-chief-minister-on-december-5-at-azad-park-in-1169247.html

Devendra Fadnavis Education: आखिर कितना पढ़े-लिखे हैं देवेंद्र फडणवीस, महज 22 की उम्र में बन गए थे मेयर :: https://hindi.oneindia.com/news/maharashtra/devendra-fadnavis-education-he-has-diploma-in-management-and-law-degree-1169235.html

पगड़ी पहने बेहद खुश नजर आए देवेंद्र फडणवीस, सीएम के नाम पर मुहर लगने पर बोले- 'हम सभी को साथ लेकर चल रहे' :: https://hindi.oneindia.com/news/maharashtra/devendra-fadnavis-gave-his-first-reaction-after-the-announcement-of-becoming-the-chief-minister-sai-1169227.html



~CO.360~ED.276~HT.336~